WHOOP BAND 4.0: महेंद्र सिंह धोनी ने अपने हाथों मे जो फिट्नस बैंड पहना है दुनिया भर के कई लोग इस बैंड को पहनते है इस आर्टिकल मे हम आपको इस फिट्नस बैंड की खासियत बताएगे|
MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को popularity किसी से छिपी नहीं है क्या आप जानते है MS Dhoni एक अनोखा Fitness Band पहनते है। जिसका नाम WHOOP BAND 4.0 है. आजकल MS Dhoni की फोटो सोशल मीडिया पर काफी viral हो रही है। उनके हाथ पर एक अनोखा fitness band पहने हुए नजर आए है।
MS Dhoni और Virat Kohil समेत कई लोग पहनते WHOOP BAND 4.0
इस बैंड को MS Dhoni ही नहीं बल्कि Virat Kohil, Mohammed Siraj, और Shark Tank के जज और OYO Rooms के CEO Ritesh Agarwal भी इस बैंड के फैन है। यह fitness band दुनिया भर के एथलीटस के बीच ये fitness band काफी पोपुलर है ओलिम्पिक मेडल जीतने वाले Michael Phelps भी इस WHOOP BAND के दिवाने है। अब सवाल है की आखिर इस Fitness Band मे ऐसा क्या है। जो Smart Watch या दूसरे बैंड मे नहीं है।
America की कपनी है WHOOP
WHOOP एक यूएस-बेस्ड टेक कपनी है जो अपने Advance Health & Fitness Training Products के लिए जानी जाती है। यह यूजर के Physical Activity, Recovery, तनाव समेत सारी चीजों की निगरानी करती है। इस कपनी का लुक साफ सुतरे के कारण कम्पेटिटर से काफी अलग है। डिजाइन देखने मे सिम्पल है लेकिन प्रीमियम लुक लगता है।
Doctors & Scientist ने मिलकर किया डेवलप
रिपोर्ट के अनुसार WHOOP का दावा है की Doctors और Scientist ने साथ मिलकर काम किया है यह डिवाइस एलईडी और चार फोटो डायोट के साथ सही डेटा कैप्चर करता है। और यह पानी मे 10 मिटर नीचे दो घंटे रहने पर भी खारब नहीं होता है।
Fitness Band Price
Whoop Fitness Band आपको सब्स्क्रिप्शन पर मिलता है आप एक यह दो साल के लिए सब्स्क्रिप्शन प्लान के साथ इस Whoop Fitness Band को खरीद सकते है। और अगर आप एक साल के लिए सब्स्क्रिप्शन के साथ इस बैंड को खरीदेगे तो यह आपको 35,870 रुपए पड़ेगे। हालांकि आपको अलग-अलग डिजाइन और कलर की कीमत कम यह ज्यादा हो सकती है।