31 जनवरी को RBI ने paytm payment bank पर प्रतिबंध लगा दिया है | अब paytm bank से जुड़े users के लिए बहुत ही बुरी खबर है आरबीआई ने बताया है की 29 जनवरी 2024 के बाद अकाउंट और पेमेंट वॉलेट मे नई जमा राशि स्वीकार (Accept) नहीं की जाएगी | Paytm Bank भारत की सबसे बड़ी कपनी मे से एक है इसका कारण ये है की RBI (Reserve Bank of India) ने Paytm Payments Bank Limited के ऊपर बहुत बड़ा एक्शन लिया है
आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएगे की RBI ने paytm payment bank के खिलाफ इतना बड़ा फैसला क्यों लिया और सात ही हम आपको ये भी बताएगे की Paytm कंपनी ने इसके बारे मे क्या Response दिया है
- क्या-क्या बदलाव होंगे
. साथ ही आपको बता दे paytm payment bank भारत का सबसे बड़ा भुगतान वाला पेटीएम का भाग है | जिसे लाखों भारतीय use करते है
. परंतु अब बुरी news ये है कि आरबीआई के रोक लगाने के बाद 29 फ़रवरी से ही पेटीयम नई राशि को deposit करने, credit transaction जैसी सुविधा सहित सभी fund transfer की सुविधा बंद हो जाएगा |
. Central Bank के Chief General Manager योगेश दयाल ने प्रेस मे कहा की 29 फ़रवरी 2024 के बाद किसी भी Customer Account, wallet, NCMC Card, FASTags, Prepaid Tool आदि किसी भी ब्याज cashback या refund के अलावा deposit या credit transaction, टॉप अप का permission नहीं दिया जाएगा |
- बचा हुआ पैसे का क्या होगा. अगर किसी Customer का पैसा paytm payment bank मे है या FASTags मे या फिर किसी अन्य कार्ड आदि तो वह customer पैसे खतम होने तक इसका इस्तेमाल कर सकता है |
. और साथ ही आपके बचत खाता, चालू खाता मे पैसे है तो उसे भी आप बिना किसी रोकटोक के इस्तेमाल कर सकते है |
- RBI ने Restriction क्यों लगाया
Central Bank ने अपने बयान मे कहा की Paytm Payment Bank के खिलाफ कार्रवाई Banking Regulation Act, 1949 की धारा 35A के तहत किया है |
. आरबीआई ने कहा की मार्च 2022 मे paytm payment bank से कि नए customer को जोड़ना बंद करे
. एक सिस्टम के अनुसार बताया गया है की बैंक लगातार गैर-अनुपालन और नियमों का उल्लंघन कर रहा है परंतु आरबीआई ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं किया है |
- पेटीयम पेमेंट्स ने कहा
. इस बात पर paytm अपनी सफाई दिया और कहा कि RBI के सारे निर्देशों का तत्काल ही पालन करेगी |
. और भी उन्होंने कहा की अब हम सारे योजनाओ मे तेजी लाएंगे और पूरी तरह से अन्य बैंक से मिलकर साथ जाएंगे |
. यानि अब paytm payment bank के बजाए केवल अन्य बाँकों के साथ काम करेगा |
. लेकिन इस बयान से paytm को बहुत भारी नुकसान हो सकता है | जैसे की paytm को लगभग 500 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है |
. paytm ब्रांड one97 Communcation Ltd के शेयर मे भी 20% की गिरावट देखी गई है |
> क्या paytm App बंद होगा?
क्या अब मेरा paytm App काम करना बंद कर देगा तो एसे मे आपको मै बता दु कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है आप पहले के ही तरह अपना paytm App इस्तेमाल कर सकते है |
RBI ने paytm payments bank पर प्रतिबंद लगाया है paytm App पर नहीं आप paytm पर पहले की तरह सारी services इस्तेमाल कर सकते है जैसे कि रिचार्ज, upi payment, बिजली बिल, पानी बिल, paytm money और paytm gold आदि और इन सभी service इस्तेमाल करने के लिए आपको अन्य बैंक जैसे sbi, axis, hdfc, का इस्तेमाल करना होगा |
हम आशा करते है की आपको इस आर्टिकल से पूरी जानकारी मिल गई होगी और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और उनको भी पूरी जानकारी दे | धन्यवाद