Rose Day 2024 Valentine week के पहला दिन ऐसे मनाए

आज यानि 7 फ़रवरी इस दिन Rose Day मनाया जाता है. और इस दिन प्रेमी और प्रेमिका आपने Partner को गुलाब (Rose) का फूल एक दूसरे को देते है और आपने प्यार का इजहार भी करते है।

Rose Day 2024 Valentine day

आज से शुरू हो गई है Valentine week की। आज Valentine Day की पहला दिन यानि Rose Day है। और इस दिन सभी लड़के और लड़किया इस दिन को बहुत ही अच्छे और शानदार तरीकों से मानते है। जिसको मनाने मे बहुत ही मेहनत करनी पड़ती है. क्यूंकी प्यार का इजहार करना आसान नहीं होता। परंतु आज हम आपको बताते है क्या करे और क्या नहीं।

Rose Day हम क्यों मानते है?

सदियों से गुलाब (Rose) प्रेम का प्रतीक रही है जब भी हम आपने मन मे भरी इश्क को जाहीर करना चाहते है तो Rose (गुलाब) देते है। लेकिन गुलाब (Rose) के रंगों मे भी कुछ खास होते है जैसे हम किस रंग का गुलाब (Rose) किसको दे रहे है और किस वजह से दे रहे है हर रंग कुछ कहता है। जिससे की आप अपने बारे मे बता सकते है कि आप सामने वाले के प्रति क्या सोच रहे है।

ROSE के रंगों के मायने

लाल रंग का गुलाब– प्यार का इजहार करने के लिए देते है

गुलाबी रंग का गुलाब– Best Friend (बेस्ट फ्रेंड) को देकर दोस्ती को गहरा बनाते है

पीले रंग का गुलाब– किसी से दोस्ती करना चाहते है

नारंगी रंग का गुलाब– किसी को पसंद करते है

सफेद रंग का गुलाब– माफी मँगना चाहते है

क्या करे ?

आप आपने पार्टनर को खुश करने के लिए गुलाब का गुलदस्ता से उनको Surprise करे और आपने प्यार का एहसास दिलाए की आप उनके लिए क्या मायने रखते हो और आप अपने हाथों से गुलाब का गुलदस्ता बना कर भी अपने पार्टनर को दे सकते हो इस से आपके पार्टनर को बहुत अच्छा लगेगा और वह खुश हो जाएगा।

Happy Rose Day 2024

मेरा हर सपना आज हकीकत बन जाए,
जो हो बस तुमहरे साथ ऐसी जिंदगी बन जाए
हम लाए लाखों मे एक गुलाब तुमहरे लिए
और ये गुलाब मोहबत की शुरुआत बन जाए

Recent Articles

spot_img

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox