Shaitaan Trailer Review: कैसे बचा पाएगा अजय देवगन कला जादू से आपनी बेटी को?

Ajay Devgn की फिल्म Drishyam, Drishyam2, Bholaa के बाद एक और धमाकेदार मूवी की Trailer आ चुकी है। और इस मूवी का नाम रखा है Shaitaan जो की एक थ्रिलर/एक्शन और मिस्टरी से भरा हुआ है। जो की ये फिल्म जबरदस्त होने वाली है इस फिल्म मे आपको Ajay Devgn , R Madhavan, Jyothika and Janki Bodiwala बड़े कलाकार देखने को मिलएगे।

Shaitaan Trailer कैसा है?

Shaitaan Movie Trailer की शुरुआत मे एक घर को दिखाया जाता है और फोन कॉल की रिंग सुनाई देती है और उस मे एक महिला की आवाज सुनाई पड़ता जो की किसी अनजान आदमी के बारे मे बता रही होती है। दूसरे ही सीन मे सभी लोग एक कमरे मे बैठे हुए है और एक अनजान शख्स को दिखाया जाता है। उसके बाद यह शख्स कोई और नहीं R Madhavan होता है जो की Ajay Devgn aur Jyothika के घर मे मोबाईल चार्जिंग के लिए रीक्वेस्ट करता है इसके बाद वह घर से जाने से माना कर डेटा है।

Shaitaan Trailer review

जब Ajay Devgn जबरदस्ती से R Madhavan को घर से निकलना चाहता है तब अजय देवगन की बेटी उसे रोकती है और झगड़ा करने लगती है।इस सीन मे Janki Bodiwala का सीन हॉरर से भरा है क्युकी इसके बाद पता चलता है की R Madhavan एक आम शख्स नई है जो एक वशीकरण जानने वाला एक व्यक्ति है जो AJay Devgn की बेटी को अपने वश मे कर लिया है और जैसी चाहिए वैसा काम करा सकता है। R Madhavan जब Ajay Devgn के बेटी को जो-जो बोलत है वो करने लगती है जब एक बेटी के हाथों उनके पिता को थप्पड़ मरने को कहता है। और थप्पड़ मार देती है यह सीन काफी थ्रिल से भर जाता है उसके बाद chaipatti को खाने को बोलत और वह खाने लगती है। उसके बाद नाचने वाला सीन और गेस सिलिन्डर के ऊपर बैठ का माचिस को जलाने वाला सीन रोंगटे खड़े कर डेटा है। अगले सीन मे Ajay Devgn बाइक से कही जा रहा होता है और उसके लेफ्ट हाथ प चाकू घुसा हुआ होता है Shaitaan Movie Trailer 2.26 मिनट का है ये सारे सीन देखने के बाद दर्शकों को इस मूवी का इंतजार रहेगा Shaitaan Movie 8 March को सिनेमा घरों मे रिलीज होगी। इस मूवी मे सब कुछ है जो दर्शकों को horror thriller mystery और रोमांचक का अहसास दिलाएगी।

Recent Articles

spot_img

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox