Skoda Slavia Style Edition: भारतीय बाजार मे Skoda कंपनी ने अपनी Exclusive Slavia Style Edition को स्टाइलिश डिजाइन के साथ लॉन्च कर दिया है।
Skoda Slavia Style Edition अट्रैक्टिव डिजाइन और दमदार इंजन के साथ आता है यह एक लिमिटेड एडिसन Car है। जिसमे कंपनी ने भर-भर के फीचर्स दिए है और साथ मे सेफ़्टी भी है। Skoda Slavia Style Edition कुछ खास गहकों के लिए बनाया जाएगा। Skoda महज 500 Units बिक्री के लिए उपलब्द होगी। Skoda Slavia Style Edition Price और इसके फीचर्स, डिजाइन और इस Slavia Style Edition को हमे क्यू खरीदना चाहिए।
Skoda Slavia Style Edition Price In India
Skoda Slavia Style Edition कार की प्राइस की बात करे तो इस कार की कीमत भारत के एक्स शोरूम 19.13 लाख रुपए के करीब है।
Reasons To Buy A Slavia
Skoda Slavia Style Edition Design
Skoda Slavia Style Edition की डिजाइन काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव है इस कार मे हमे Black Roof के साथ Black Luxe Interios देखने को मिलता है। साथ ही हमे इसमे LED Tail Lamps, R16 Ving Alloy Wheels देखने को मिलता है।
Skoda Slavia Style Edition Features
Skoda Slavia Style Edition इस कार की सेफ़्टी की बात करे तो इस कार मे आपको 6-Airbags, Hill Hold Control और 40+ Active and Passive Safety Features मिलता है और इस कार मे 10 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, Electric Sunroof जैसे कई सारे फीचर्स मिलते है।