Top 5 Web Series On OTT: ये 5 बेहतरीन वेब सीरीज, जो अपने रिस्क पर देखे!

Top 5 Web Series:  हम बिना किसी उम्मीद के कोई भी वेब सीरीज या शो देख लेते है| लेकिन आज के इस आर्टिकल पर मे आपको Top 5 Web Series बताउगा जिन्हे आपको जरूर देखना चाहिए और ये वेब सीरीज आपको जरूर पसंद आएगी|

ASUR (असुर)

Asur web series

Top 5 Web Series On OTT नंबर 1 पर है असुर,Asur वेब सीरीज पर बॉलीवुड अभिनेता Arshad Warsi ने डिजिटल दुनिया प दमकेदार एंट्री की है| इस वेब सीरीज मे सीबीआई अधिकारी और सीरियल किलर के बीच की कहानी है जो इस कहानी को दिलचस्प बनती है| इस वेब सीरीज मे ARSHAD WARSI ने सीबीआई ऑफिसर की भूमिका निभाई है| और BARUN SOBTI ने एक सीरियल किलर की भूमिका निभाई है और खास बात यह वेब सीरीज भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित है जो की इस सीरीज को दिलचस्प बनती है| क्या आपने इस वेब सीरीज को देख लिया है? अगर आपने अभी तक इस सीरीज की नई देखा है तो यह वेब सीरीज आप के लिए ही बनी है|

The Final Call (फाइनल कॉल)

The Final Call

Top 5 Web Series On OTT नंबर 2 पर है The Final Call इस वेब सीरीज मे आपको एक अलग तरह की कहानी दिखाई गई है The Final Call सीरीज मे आपको एक पायलट की कहानी दिखाई गई है जो आत्महत्या करने के लिए एक विमान की क्रैश करने का फैसला करता है|यह सीरीज एक साइकोलाजिकल थ्रिलर है जिसमे Arjun Rampal ने Captain Karan Sachdev की भूमिका निभाई है कारण एक सफल पायलट है, लेकिन वह एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है| और वह आत्महत्या करने का फैसला करता है और विमान को क्रैश करने के लिए प्लान बनाता है|
यह वेब सीरीज एक किताब से प्रेरित है जिसका नाम I Will Go With You: The Flight Of a Lifetime है|

The Raikar Case (द रायकर केस)

The Raikar Case

यह एक थ्रिलर वेब सीरीज है जो एक परिवार की कहानी पर आधारित है इस परिवार ने आपने घर के एक लड़के को खो दिया है| लेकिन घर के हर सदस्य पर उस लड़के की हत्या का का शक है| उस लड़के की हत्या पर किसका हाथ है इसका रहस्य आपको इस सीरीज के अंत तक बाधे रखेगा| अगर आपने इस सीरीज को नहीं देखी है तो इस एक बार जरूर देखे ये वेब सीरीज बहुत अच्छी है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी|

Out Of Love (आउट ऑफ लव)

Out Of Love

वेब सीरीज का नाम आउट ऑफ लव है यह एक रोमांटिक थ्रिलर सीरीज है इस वेब सीरीज मे एक पति की कहानी देखाई गई है जओ की अपनी पत्नी को धोका दे रहा है पूरब कोहली ने पति की भूमिका निभाई है और रसिका दुग्गल ने पत्नी की भूमिका निभाई है|

Smoke (स्मोक) Web series

Smoke web series

यह वेब सीरीज क्राइम ड्रामा है अगर आप गोवा को मिस कर रहे है तो ये वेब सीरीज आपको जरूर पसंद आएगी| इस वेब सीरीज मे Kalki Koechlin, Jim Sarbh, Gulshan devaiah, Mandira Bedi जैसे कलाकार देखने को मिलएगे यह वेब सीरीज आपको गोवा की ऐसी दुनिया दिखाई है जो आपने कभी नहीं देखी होगी|

हमे आशा है की आपको इस आर्टिकल से अच्छी जानकारी मिली होगी. इसे आपने दोस्तों के शेयर जरूर की|

Recent Articles

spot_img

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox