Home Automobile TVS Raider 125 Flex Fuel आ गया नया वेरिएंट की टेक्नॉलजी और...

TVS Raider 125 Flex Fuel आ गया नया वेरिएंट की टेक्नॉलजी और फीचर्स के साथ

0
64
TVS RAIDER 125 FLEX FUEL

TVS Raider 125 Flex Fuel: TVS राइडर 125 को भारत मे बहुत लोग पसंद करते है इसे दमदार features और काम कीमत के कारण ये Bike भारत के सभी लोगों की पहली पसंद है। हर साल भारत मे TVS Bike को भारी मात्रा मे खरीदते और चलते भी है। इसी को ध्यान मे रखते हुए TVS Company ने इस साल 2024 मे ग्राहकों (Customer) के लिए नए अंदाज और नई Technology के साथ-साथ नए features भी दे रही है। यानि TVS Raider 125 Flex Fuel बहुत जल्द Indian Market पर Launch होने वाली है। धमाकेदार फीचर्स और धमाकेदार टेक्नॉलजी के साथ फिर से ग्राहकों को चौकने वाली है TVS Raider 125

TVS RAIDER 125 FLEX FUEL

TVS Raider 125 Flex Fuel: Bike Flex Fuel पर काम करती है, यानी की ये Bike 85% एथोनॉल और 15% petrol के मिश्रण से चलती है तो आज हम जानते है की TVS Raider 125 Flex Fuel Price In India और TVS Raider 125 Flex Fuel Launch Date के बारे मे जानते है।

TVS Raider 125 Flex Fuel Bike को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 मे Showcase किया गया था, लेकिन कंपनी ने TVS Raider 125 Flex Fuel Price को बताया नहीं है। परंतु कुछ मीडिया सूत्रों के अनुसार इस बाइक की कीमत 1,00,000 से 1,10,000 के लगभग हो सकती है।

TVS RAIDER 125

TVS Raider 125 Flex Fuel Bike पर्यावरण के हिसाब से बहुत अच्छा है, ये Bike Petrol Bike के मुताबिक कम पलूशन करेगी। और ये TVS Raider 125 Flex Fuel भारत की पहली flex fuel bike भी होगी। लेकिन कंपनी ने इसकी launch date की बात नहीं कही है। परंतु कुछ मीडिया के अनुसार ये Bike October 2024 तक भारत मे आ सकती है।

TVS Raider 125 Flex Fuel Engine की बात करे तो ये बाइक Flex Fuel टेक्नॉलजी (FFT) मे चलती है, इसका मतलब की ये बाइक 85% एथोनॉल और 15% पेट्रोल के मिश्रण से चलती है। और TVS Raider 125 Flex Fuel Engine हमे 124.8cc की Air Cooled Single Cylinder Engine देखने को मिलता है। जो की हमे 11.2 Nm की Torque भी जनरेट करता है।

TVS RAIDER 125

TVS Raider 125 को एक अट्रैक्टिव लुक दिया गया है जो देखेने मे स्पोर्टी लुक लगती है बाइक और कई मायनों मे TVS रैडर पहले के बाइक से काफी अलग लगती है जैसे इसके Fuel Tank मे Green Colour मे FFT लिखा हुआ ग्राफिक डिजाइन भी अच्छा लगता है और Headlight LED DRLs देखने को मिलती है और साथ ही टैललाइट भी LED मिलता है और जिस वजह से बाइक स्टाइलिश लगता है।

TVS Raider 125 bike तीन कलर Blue, Black, Green मे देखने को मिलता है और बाइक के व्हील साइज़ 17 इंच की अलॉइ व्हील की है जो इस भारतीय मार्केट मे जबरदस्त response मिलेगा बाइक मे Digital Instrument Cluster & Dual Disc Brakes, Bluetooth Connectivity ऐसे कई सारे फीचर्स है जो इस बाइक को दमदार बनाते है। ये बाइक पर्यावरण के साथ-साथ Raider के लिए भी अच्छा है।

इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे |

No Comments

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here