Budget 2024: Nirmala Sitharaman ने एतिहास रचा है और लगातार 6 साल तक Budget पेश करने वाली दूसरी Finance Minister है Ms Sitharaman जी ने 2021 मे Traditional ‘Bahi Khata’ को बदलकर Tablet लेकेर आई | जो की Traditional Briefcase से Made in India Tablet तक का एक आकर्षक विकास को दर्शाता है | स्वतंत्र भारत के पहले Finance Minister से ही चमड़े के Portfolio बैग का उपयोग करके ब्रिटिश युग की परंपरा का पालन करते थे |
2019 मे Nirmala Sitharaman जी ने पारंपरिक Briefcase को लाल रंग के बही खाता को बदलकर इस परंपरा को तोड़ दिया | और इस कदम से Budget प्रस्तुति से जुड़ी विरासत को खत्म करने की दिशा से देखा गया
Ms Sitharaman जी ने 2021 मे finance minister का कर्तव्य निभाते हुए Made in India Tablet का उपयोग करके पेपरलेस Budget पेश करके आधुनिकता को अपनाया | Tablet को लाल बही खाता की थैली मे रखते हुए Sitharaman जी ने तकनीकी प्रगति को अपनाते हुए संबंध बनाए रखा है |